प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में Rotary Interact Club का गठन, ऋषिका अध्यक्ष व सचिव कुनिका सहित 30 बच्चों को दिलाई शपथ
Bhiwadi. रोटरी क्लब आफ भिवाड़ी की ओर से प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में इंटरेक्ट क्लब के गठन किया गया। रोटरी भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल की प्रिसिंपल शालिनी मल्होत्रा की मौजूदगी में Rotary Interact Club की स्थापना कर अध्यक्ष रिशि, सचिव कुनिका अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष आदित्य चौहान सहित 30 बच्चों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों को स्कूल की शिक्षा के साथसमाज सेवा के कार्यो में भाग लेने की प्रेरणा दी गई। इस मौक़े पर पूर्व प्रांतपाल हरीश गौड़ ने बच्चों को खेलों में भाग लेने तथा डॉक्टर रूप सिंह ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के विषय में बताया।
प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में सेवा कार्यो के प्रति जागरुकता की नयी राह दिखाने का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब से चार्टर अध्यक्ष रोटे आर. सी.जैन ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन संजय खन्ना ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के उप प्रान्तपाल डॉ सुरेश अग्रवाल, रोटेरियन संजय गुलाटी, आर के भारद्वाज, राजू यादव,विपुल कपूर, विमल पंडित एवं स्कूल स्टाफ नूतन सिंह, रेणुका सोंधी आदि ने हिस्सा लिया। रोटरी क्लब की ओर से अध्यापकों को मोमेंटो एवं डायरेक्टरी भेंट करके सम्मान किया गया जबकि स्कूल स्टाफ़ की तरफ़ से सभी रोटेरियन को ईको फ्रेंडली पौधे भेंट कर सम्मान किया गया।