शिक्षा जगत में एमपीएस की बादशाहत कायम, लगातार 14वें साल मिला सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब
Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल (MPS) लगातार कामयाबी का परचम लहरा रहा है और शिक्षा जगत में उसकी बादशाहत कायम है। एमपीएस को लगातार 14वें साल अलवर जिले के नम्बर वन स्कूल के खिताब से नवाजा गया गया, जो भिवाड़ी के लिए काफी गर्व की बात है। यहां बता दें कि माडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ना सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भिवाड़ी का नाम रोशन कर चुके हैं। यही वजह है कि शिक्षा जगत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुशासन के लिए माडर्न स्कूल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में मिला अवॉर्ड
गुरुग्राम के लीला होटल में आयोजित कार्यक्रम में एजुकेशन वर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में Modern Public School Bhiwadi को अलवर जिले का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित करते हुए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ वास्तुकला की बनावट एवं सहशिक्षा स्कूल में सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए ‘ ग्रांड ज्यूरी अवॉर्ड’ भी प्रदान किया गया। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी, प्रिंसिपल पी के साजू, जसवंत कौर सिक्का व नंदिनी पाल ने स्कूल की तरफ से अवॉर्ड हासिल किया। इस मौके पर एमपीएस के प्रिंसिपल पी के साजू ने कहा कि यह अवॉर्ड हमें स्कूल के प्रत्येक सदस्य के निरन्तर प्रयास व कड़ी मेहनत से मिला है। इसके लिए स्कूल के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।