♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का दिवाली मिलन समारोह आयोजित

 

दिवाली मिलन समारोह में संगठन के बारे में जानकारी देते केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप दायमा।

Bhiwadi. खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ( केकेआईए) का दिवाली मिलन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भिवाड़ी नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, पार्षद प्रीतम दायमा, रीको के आरएम एस आई हसन, डिस्कॉम के एक्सईएन सतीश शर्मा व खुशखेड़ा एसएचओ राजेश यादव बतौर अतिथि उपस्थित थे। केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप दायमा KKIA President Pradeep Dayma ने स्वागत भाषण देते हुए संगठन के उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन को गठित किए हुए अभी कम समय हुआ है लेकिन अल्प समय में ही 297 सदस्य बन गए हैं। उद्यमियों का एसोसिएशन के प्रति सहयोग बना हुआ है और लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सदस्यों की संख्या काफी ज़्यादा हो जाएगी। अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि केकेआईए का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिनों जयपुर गया था और रीको एमडी शिव प्रसाद नकाते व जयपुर डिस्कॉम चेयरमैन अजीत सक्सेना से मिलकर सड़क-पानी व बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की थी। दोनों विभागों के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमण्डल को खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था और जल्द ही जर्जर खुशखेड़ा नन्दरामपुर बॉस सड़क की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया और दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केकेआईए के संरक्षक आनंद अग्रवाल, एडवोकेट मिथुन सिंह व पवन यादव सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

भिवाड़ी नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर का स्वागत करते केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप दायमा व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमी व गणमान्य लोग।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129