♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय : टपूकड़ा सहित प्रदेश की 27 नवगठित नगरपालिकाओं में वेतन-भत्तों के लिए अनुदान स्वीकृत

NCR Times Jaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 नवगठित नगरपालिकाओं में स्वीकृत पदों के वेतन भत्तों के भुगतान हेतु अनुदान के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रत्येक नगर पालिका के लिए एक करोड़ 57 लाख रुपए मंज़ूर किए गए हैं।
प्रस्ताव के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नवगठित अलवर जिले की नगरपालिका टपूकड़ा, गोविन्दगढ़, कोटकासिम, बर्डोद, नीमराना, बड़ौदामेव व किशनगढ़बास, नागौर जिले की बोरावड़, जायल व बासनी, उदयपुर में
 ऋषभदेव व सेमारी (खैरवाड़ा), धरियावद (प्रतापगढ़), सिवाना (बाड़मेर), खाजूवाला (बीकानेर), मण्डावर (महवा-दौसा), बासनी, मारवाड़ जंक्शन (पाली), टिब्बी (हनुमानगढ़), दातारामगढ़ (सीकर), बौली (सवाईमाधोपुर), हम्मीरगढ़ (भीलवाड़ा), रानीवाड़ा (जालौर), बालेसर सत्ता (जोधपुर), गुढा (उदयपुरवाटी), अजीतगढ़ (सीकर), जयपुर में नरैना (नरायणा) व मनोहरपुर में स्वीकृत पदों के वेतन भत्तों के लिए 42.55 करोड़ रूपए (1.57 करोड़ रूपए प्रति नगरपालिका) स्वीकृत किये जाने का प्रावधान किया गया है। यह राशि चुंगी पुनर्भरण अनुदान के साथ संबंधित निकाय की निजी आय को समायोजित करते हुए गैप फण्डिंग के आधार पर एकबारीय अनुदान के रूप में स्वीकृत की गई है।
इन नगरपालिकाओं में प्रत्येक के लिए विभिन्न श्रेणी के 9 पदों सहित कुल 243 पद स्वीकृत किए गए हैं। उक्त प्रावधान से नवगठित नगरपालिकाओं में स्वीकृत पदों के वेतन भत्तों का भुगतान हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश की नगरीय निकायों के कार्मिकों के वेतन-भत्तों के संबंध में घोषणा की थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129