रोटरी क्लब ने किया विलराइज इंजीनियरिंग खुशखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 57 यूनिट रक्त एकत्रित
विलराईज इंजीनियरिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीकांत बढ़वे के 57वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित
Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाड़ी (Rotary Club Bhiwadi) की ओर से इनरव्हील क्लब व भिवाड़ी ब्लड बैंक के सहयोग से सोमवार को खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विलराइज़ इंजीनियरिंग लिमिटेड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि विलराईज इंजीनियरिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीकांत बढ़वे के 57वें जन्मदिन पर आयोजित शिविर में 57 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि रक्तदान एक महादान है। इससे शरीर में किसी प्रकार की खून की कमी नहीं आती है तथा रक्तदान करने पर जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव, सचिव हरीश पालीवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गोयल, रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष आर. सी. जैन, गोपीनाथ हॉस्पिटल भिवाड़ी के एमडी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, वीना यादव, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संध्या अग्रवाल व माधुरी गुप्ता, होंडा टू व्हीलर्स के समीर गुप्ता, अंजू गर्ग व अजय, विलराईज इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्लांट हेड एस के मेहता, आज़ाद शर्मा व सुनील यादव आदि उपस्थित थे।
खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित विलराईज इंजीनियरिंग लिमिटेड में आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।