भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस अय्यर (113*) व ईशान किशन (93) ने खेली आतिशी पारी
Ranchi. भारत ने रविवार को खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे। जवाब में 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 45.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। वेन पार्नेल ने शिखर धवन को 13 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, 9वें ओवर में कैगिसो रबाडा ने शुभमन गिल को 28 रन पर आउट कर दिया। 35वें ओवर में ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर ईशान किशन 93 रन बनाकर कैच आउट हुए। उनका कैच रीजा हेंड्रिक्स ने लिया। भारत की तरफ से मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 व ईशान किशन ने 93 रन बनाए। वहीं संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर बनाए 278 रन
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है। मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डिकॉक को क्लीन-बोल्ड कर दिया। डिकॉक 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। 10वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिली है। अपने डेब्यू मैच में स्पिनर शाहबाज अहमद ने यानेमन मलान को एलबीडब्लू आउट कर दिया। यानेमन मलान 31 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। 21वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 का आंकड़ा छू लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने इस पारी में अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं, एडेन मार्कराम ने भी अपना अर्धशतक जड़ दिया है। साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका रीजा हेंड्रिक्स के रूप में लगा है। मोहम्मद सिराज ने रीजा हेंड्रिक्स को 74 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका ने 37वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार कर लिया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कुलदीप यादव की गेंद पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा दिया। हेनरिक क्लासेन 30 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने एडेन मार्कराम को कैच आउट किया। शिखर धवन के हाथों कैच देकर एडेन मार्कराम 79 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका को छठा झटका वेन पार्नेल के रूप में लगा। शार्दुल ठाकुर ने वेन पार्नेल को 16 रनों पर कैच आउट किया। श्रेयस अय्यर ने पार्नेल का कैच लिया। साउथ अफ्रीका को सांतवां झटका केशव महाराज के रूप में लगा। मोहम्मद सिराज ने केशव महाराज को 5 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बता दें कि पारी समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका ने सात विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए।