
एनसीआर के औद्योगिक क्षेत्रों में सितंबर 2023 पहुंचेगी गैस, फिलहाल 240 में से 179 क्षेत्रों में ही गैस आपूर्ति के लिए ढांचा मौजूद
Delhi. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सभी औद्योगिक क्षेत्रों में गैस आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक, सितंबर 2023 तक एनसीआर के इन क्षेत्रों में गैस ढांचा मौजूद होगा। फिलहाल 240 में से 179 क्षेत्रों में ही गैस आपूर्ति के लिए ढांचा मौजूद है। प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए दिल्ली के सभी उद्यमों में पहले ही ईंधन के तौर पर गैस या बिजली का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन भिवाड़ी सहित एनसीआर के औद्योगिक क्षेत्रों में गैस आपूर्ति का ढांचा न होने से वहां अलग-अलग ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके चलते दिल्ली और पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। इसकी रोकथाम के लिए केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने गैस वितरण करने वाली 11 संस्थाओं से बात की है। वितरकों ने अगले साल सितंबर तक सभी औद्योगिक क्षेत्रों में गैस आपूर्ति का ढांचा पहुंचाने की बात कही है। इससे इन औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों को गैस आधारित ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य किया जा सकता है। फिलहाल एनसीआर के 74.5 फीसदी औद्योगिक क्षेत्रों में ही गैस कनेक्टिविटी है लेकिन वहां भी उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में गैस नहीं मिल पा रही है।
एनसीआर क्षेत्र में स्वच्छ इंधन को बढ़ावा दे रहा आयोग
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( सीएक्युएम) के मुताबिक एनसीआर रीजन में 963 सीएनजी स्टेशन हैं जबकि 22 लाख 24 हजार 55 घरेलू कनेक्शन हैं। वहीं 5185 व्यावसायिक कनेक्शन व 5361 औद्योगिक कनेक्शन हैं। आयोग की प्राथमिकता एनसीआर क्षेत्र में स्वच्छ इंधन को बढ़ावा देने की है, जिससे वायु प्रदूषण की रोकथाम मिल सके।