
बीएमए पदाधिकारियों व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में लिए कई निर्णय
Bhiwadi. भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर बीएमए पदाधिकारियों व सरकारी विभागों के अधिकारियों के बीच वार्ता हई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में लागू ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रेप) लागू होने से उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल (आरपीसीबी) के साथ बातचीत हुई। आरपीसीबी के अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं रीको अधिकारियों को तत्काल सड़कों को साफ करने के लिए कहा गया है। पहले पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद की योजना बनाई गई थी लेकिन जहां पर काम पूरा हो गया है, वहां पर सड़को की मरम्मत की जाए। जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को फाल्ट और पॉवर फेल्योर कि स्थिति में सुधार करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए काम करने को कहा गया है। बीएमए अध्यक्ष ने कहा कि आरपीसीबी, रीको व डिस्कॉम से संबंधित काम पूरा होने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यहां बता दें कि गत एक अक्टूबर से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने के बाद से कई तरह की पाबन्दियां लागू की गई हैं लेकिन इसके बावजूद भिवाड़ी में जगह-जगह सड़कों के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल रखा हुआ है और खुले में कचरा जलाया जा रहा है। इसके अलावा टूटी सड़कों से उड़ती धूल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है।