एनसीआर में बैन के बावजूद टपूकड़ा में अवैध रूप से बिक रहे पटाखे, अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग
Bhiwadi. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पटाखों को बैन कर दिया गया है। इसके बावजूद टपूकड़ा कस्बे में अवैध रूप से आबादी क्षेत्र में पटाखे बेचे जा रहे हैं। टपूकड़ा के निवासियों ने शुक्रवार को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह, एडीएम गुंजन सोनी व अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन राज्य कर विभाग भिवाड़ी सुरेंद्र सिंह राठोड़ को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करवाया गया है कि टपूकड़ा में गिरधर गुप्ता पुत्र केवलराम गुप्ता ने निखिल शोरूम के पास दो दुकान व दो से तीन गोदाम साथ ही घर पर क़रीब 50 से 60 लाख रूपए के पटाखे रिहायिशी क्षेत्र में भर रखे हैं। इससे टपूकड़ा क़स्बे को बहुत ज्यादा खतरा है तथा कभी भी बड़ा हादसा व जनहानि हो सकती है। इसलिए आबादी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री रोकी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद गर्ग, हरिओम गुप्ता, बस्ती राम यादव, सुरेश चंद गुप्ता, रामलाल मास्टर, अशोक गर्ग, राजेंद्र गोयल, विनोद स्वामी, संजय गोयल, सुनील सेन आदि ग्रामवासी मोजूद थे।