♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दिल्ली के आनंद विहार में जहरीली हुई आबोहवा, एक्यूआई पहुंचा 365 पार, एनसीआर में स्मॉग से घुटने लगी ज़िंदगी

 दिल्ली एनसीआर में बुधवार को आसमान में धूल की परत छाई हुई है। देशभर में बुधवार को दिल्ली का आनंद विहार (365) सबसे प्रदूषित व मैहर (14) रहा सबसे साफ शहर। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल भिवाड़ी का मशीन खराब होने से दो दिन से नहीं मिला डाटा।

Bhiwadi. दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर माह की शुरुआत से ही वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के बाद एनसीआर के शहरों में सबसे खराब स्थिति गाजियाबाद और गुरुग्राम की है। बुधवार को शाम सात बजे गाज़ियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 पहुंच गया जबकि गुरुग्राम शहर में भी AQI 202 के पार ही पहुंचा हुआ है। वहीं पिछले दो दिन से भिवाड़ी में लगी एक्यूआई नापने की मशीन का संपर्क सीपीसीबी के सर्वर से कनेक्ट नहीं होने के कारण यहां का डाटा नहीं मिल रहा है।

पराली जलाने से बढ़ने लगा प्रदूषण

दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब में भी धान की पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई है।  जानकारी के मुताबिक, तीनों राज्यों को मिलाकर 200 के करीब पराली जलाने की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पराली जलने के असर से दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली हो सकती है। इस बीच कुछ लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत भी की है। इसके पीछे स्माग को बताया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में स्माग के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है। तेज धूप नहीं होने से स्माग का असर ज्यादा नजर आ रहा है।

बारिश थमने के साथ ही बढ़ने लगा वायु प्रदूषण

बारिश थमने और मानसून के जाते ही दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। दिल्ली का आनंद विहार देशभर में सर्वाधिक प्रदूषित रहा और एक्यूआई 365 तक पहुंच गया और पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5 व पीएम 10) क्रमशः 344 व 500 तक पहुंच गया, जिससे यहां की हवा सांस लेने लायक नहीं और बेहद गंभीर स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा  शादीपुर (274), द्वारका (264), पटपड़गंज (241), आईटीओ     ( 238), वजीरपुर व आरके पुरम (234), मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (233), रोहिणी (232),  नेहरु नगर व अशोक विहार (230) पंजाबी बाग (228),  सहित अधिकतर इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर 200 के करीब पहुंच रहा है। दिल्ली के अलावा धारुहेड़ा का एक्यूआई ( 213), गुरुग्राम (202), गाज़ियाबाद (244), ग्रेटर नोएडा (230), पानीपत (223), नोएडा (212),  फ़रीदाबाद (190), खुर्जा (210) प्रदूषित रहे।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर रोकथाम के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (graded response action plan) लागू कर दिया है। इसके तहत कई चरणों में प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दरअसल, AQI 300 के पार जाते ही दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध लग जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129