भिवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, पंजाबी वाटिका में अच्छाई की आग में जल उठा रावण
Bhiwadi. औद्योगिक नगरी सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भिवाड़ी, टपूकड़ा, तावडू, धारुहेड़ा व रेवाड़ी सहित कई जगहों पर रावण दहन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पंजाबी सभा भिवाड़ी (Punjabi Sabha Bhiwadi) की ओर से पंजाबी वाटिका ( Punjabi Vatika) में रावण दहन किया गया। पंजाबी सभा के अध्यक्ष अनिल वाधवा ( Anil Wadhwa) ने बताया कि पिछले 25 साल से विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है। पंजाबी सभा अध्यक्ष अनिल वाधवा ने बताया कि बुधवार को सबसे पहले भगवान राम की झांकी निकाली गई। इसके बाद राम रावण युद्ध हुआ और रावण का संहार करने के बाद रावण का दहन हुआ। इस मौके पर काफी संख्या में भिवाड़ी के नागरिकों ने भगवान राम की धर्म युद्ध में विजय का आनंद लियाऔर खुशियां मनाते हुए ढोल बाजे के साथ डांस किया। इस अवसर पर प्रमोद कोहली, मोहिंदर गोसाई, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष व पार्षद अमित नाहटा, पोरस सिंह, अमित सिंह, डॉ अशोक व दुआ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
टपूकड़ा में हुआ रावण दहन
उधर टपूकड़ा कस्बे में भी रावण दहन किया गया। टपूकड़ा के सरकारी स्कूल के ग्राउंड में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
