टेरा हेरिटेज सोसायटी में जागरण में बही भक्ति की रसधारा, मधुर भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Bhiwadi. भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर ततारपुर गांव के पास स्थित टेरा हेरिटेज सोसायटी की श्री राधा-कृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से सोसायटी के मंदिर में मां भगवती के जागरण का आयोजन किया गया। सोसायटी ने पहली बार हुए जागरण में गायक कलाकार जे. के. चक्रधारी(बांदीकुई), सरिता रानी(गुरुग्राम) व राहुल बागड़ी ने मां दुर्गा, खाटू श्याम, बालाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।। जागरण में मां दुर्गा, राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा सहित अनेक मनमोहन झांकियां सजाई गई थी। इसमें मंदिर के पंडित मुकेश द्वारा विधि विधान से पूजा कर माता की अखंड ज्योति जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिजारा विधायक संदीप यादव, सलारपुर सरपंच राजेश यादव द्वारा अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामावतार सिंह सहित समस्त कमेटी सदस्य एवम् सोसायटी के भक्तगण मौजूद थे।