
मशहूर उर्दू शायर शीन काफ निज़ाम समेत छह हस्तियों को मिलेगा ‘राजस्थान रत्न पुरस्कार पुरस्कार’
Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gahlot ने ‘राजस्थान रत्न पुरस्कार’ Rajasthan Ratan Award के लिए चयनित नामों की घोषणा कर दी है। यह पुरस्कार कला, संगीत और साहित्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को दिया जाता है।
राज्य सरकार की तरफ से सात से आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022’ के दौरान चयनित हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
समिट का आयोजन सात से आठ अक्टूबर, 2022 को जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होगा। इसमें एक भव्य समारोह होगा जिसमें देश-विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस वर्ष यह पुरस्कार न्यायधीश दलबीर भंडारी, न्यायधीश आर.एम लोढ़ा, उद्योगपति अनिल अग्रवाल, उद्योगपति एल.एन मित्तल, शीन काफ निजाम, केसी मालू को दिया जायेगा।