
खुशखेड़ा में मिला महिला का अधजला शव, नहीं हुई शिनाख्त
Bhiwadi. भिवाड़ी के खुशखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र Khushkhera Police Station Area में कुएं से एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लाकर टपूकड़ा सीएचसीnTapukara CHC की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह Bhiwadi SP Shantanu Kumar Singh भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। खुशखेड़ा थानाधिकारी राजेश यादव khushkheda SHO Rajesh Yadav ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी हासिल की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। उन्होंने बताया ऐसा लगता है कि महिला को जलाने के बाद कुएं में फेंका गया है। एसएचओ ने बताया कि मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और शिनाख्त के लिए शव को टपूकड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आसपास के थानों में सूचना देकर गुमशुदा लोगों के बारे में पता लगा रही है।