गंदे पानी की झील बनी खुशखेड़ा-नन्दरामपुर बॉस सड़क, जर्जर मार्ग पर पानी भरा रहने से आवागमन मुश्किल, कई वाहन हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त

Bhiwadi. खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से नन्दरामपुर बॉस होते हुए धारुहेड़ा जाने वाला मार्ग खड्डे में तब्दील हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है और आये दिन वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बारिश का दौर थमने के बावजूद खड्डों में तब्दील हुई सड़क गन्दे पानी की झील बनी हुई है। फैक्ट्रियों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहने से वाहन चालकों को खड्डे दिखाई नहीं देता है और कई वाहन पलट चुके हैं। खुशखेड़ा में श्री सीमेंट तिराहे से थोड़ा आगे नन्दरामपुर बॉस की तरफ चलने पर आपको गंदे पानी की झील बनी सड़क का नज़ारा दिखाई देगा, जिसके एक तरफ मन्दिर है लेकिन गंदे पानी में चलकर आप भगवान के दर्शन करने जा सकते हैं। रीको अधिकारियों की मेहरबानी के कारण ना तो जर्जर सड़क बन सकी है और ना ही नाला बनवाकर गंदे पानी की समस्या का समाधान किया जा सका है। यहां से थोड़ी दूर चलने पर हरियाणा सीमा शुरू हो जाती है धारुहेड़ा की तरह यहां भी दोनों राज्यों के बीच गंदा पानी विवाद का विषय बना हुआ है। गंदे से होकर बड़े वाहन किसी तरह निकल रहे थे जबकि कार चालकों को संभलते हुए गंदे पानी को पार करते देखा गया। वहीं दुपहिया वाहन चालक पास के खेतों से होकर गंतव्य तक जा रहे थे।
गंदे पानी में फंसा स्क्रेप से भरा ओवरलोड ट्रक
NCR Times की टीम सोमवार को गंदे पानी की झील बनी सड़क का जायजा लेने पहुंची तो वहां स्क्रेप से भरा ओवरलोड ट्रक पानी में फंसा हुआ दिखाई दिया। ट्रक के चालक ने बताया कि वह स्क्रेप लेकर धारुहेड़ा की तरफ से खुशखेड़ा आ रहा था और गंदे पानी भरा होने के कारण सड़क के जर्जर होने का पता नहीं चल सका। इस कारण ट्रक खड्डे में फंस कर बाईं तरफ लुड़क गया, जिसे निकालने के लिए दो क्रेन मंगवाई गई लेकिन फिर भी ट्रक को सीधा करके बाहर निकालने में कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद दूसरा ट्रक बुलवाकर उसमें मॉल खाली करवाया गया।

रीको एमडी से मिलकर सड़क की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं उद्यमी
खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (khushkheda Karoli Industrial Association) के प्रतिनिधिमण्डल ने गत बुधवार को रीको अधिकारियों से मिलकर जर्जर सड़क की मरम्मत व गंदे पानी की निकासी की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि Riico MD शिव प्रसाद नकाते (IAS ) व Riico Infrastructure head अरुण गर्ग (RAS ) से मुलाक़ात कर खुशखेड़ा- नंदरामपुर बॉस मार्ग जर्जर होने से आवागमन मेंहोने वाली परेशानी से अवगत करवाया गया है। दायमा ने बताया कि रीको एमडी ने आश्वस्त किया है कि खुशखेड़ा- नंदरामपुर बास रोड की मरम्मत के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है और जल्द ही सड़क मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
