स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए साइकिल लेकर भारत भ्रमण पर निकले मेरठ के डॉ अनिल नौसरान का रोटरी क्लब व l M A भिवाड़ी ने किया सम्मान
Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाड़ी व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से मेरठ निवासी डॉ अनिल नौसरान का अलवर बाईपास पर स्वागत किया गया।
डॉ. अनिल नौसरान मेरठ में पैथोलोजिस्ट हैं और सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। डॉ नौसरान पिछले कई वर्षों से साइकिल पर भारत भ्रमण कर एड्स जागरुकता, कोरोना व आनुवांशिक रोगों से बचाव के लिए विवाह से पूर्व blood testing आदि के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को साइकिल चलाने एवं घूमने के फायदे बताते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सबसे जरूरी है। अगर स्वास्थ्य खराब है तो आपके पास कुछ नहीं है। रोटरी अध्यक्ष सरजीत यादव व रोटरी क्लब भिवाडी की ओर से प्रशस्ति पत्र व गुलदस्ता भेंट कर डॉ अनिल नौसरान का स्वागत किया गया। साथ ही उनके द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता व देशवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। आईएमए अध्यक्ष डा श्रुति सागवान ने अनेक प्रकार की शरीर में होने वाली बीमारियों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए निकले डॉक्टर अनिल नौसरान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आरके भारद्वाज, सचिव हरीश पालीवाल संजय गुलाटी, राजकुमार यादव, विनय अग्रवाल, डॉ गौरव सिंह, डॉक्टर राजेश चौधरी, डा दीप सीखा,पंकज भाटिया, अशोक मित्तल, पवन शर्मा, विपिन चौधरी, विजय आनंद, नरेंद्र गोयल, जगदीश मेरीया सुरेश गोदारा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।