लायंस क्लब ने गांधी जयंती पर रैली निकालकर दिया विश्व शांति का संदेश
Bhiwadi. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रविवार को लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी, लायंस क्लब भिवाड़ी और लायंस क्लब भिवाड़ी रोशनी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व शांति रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कपूर थे। यह रैली इंदिरा रसोई लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी द्वारा संचालित सेक्टर 4 से होकर प्रेसीडेंसी स्कूल तक गई तथा लोगों को विश्व शांति का संदेश दिया गया। लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, रुपेश सर्राफ, केसी शर्मा, मनोज मोर, शशिकांत पाठक, अनिल शर्मा, मृत्युंजय पांडे, अमित मोदी, नवदीप गुप्ता, आरके त्यागी, प्रमोद चंद्रा, केआर मनोज, विनय गुप्ता, सहित अन्य वॉलिंटियर्स मौजूद थे।