चौपानकी पुलिस की गिरफ्त में आठ माह बाद आया गैर इरादतन हत्या का आरोपी वरुण गहलोत
– गत फरवरी माह में कमजोर इमारत पर डल रही नई मंजिल का लैंटर गिरने से हुआ था हादसा
– मौके पर हुई थी दो श्रमिकों की मौत व 9 व्यक्ति हुये थे गंभीर घायल
– पूर्व में ठेकेदार रविन्द्र शर्मा को किया जा चुका है गिरफ्तार
Bhiwadi. चौपानकी पुलिस ने आठ माह की कड़ी मशक्कत के बाद गैर इरादतन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गत फ़रवरी माह में चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र ने लैंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी और 9 मजदूर घायल हो गए थे। इस मामले में फैक्ट्री मालिक कजारिया ग्रीन सोसायटी अलवर बाईपास निवासी वरुण गहलोत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला हुआ था लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी थी। आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का नारा बुलंद करने वाली भिवाड़ी जिला पुलिस को आरोपी को पकड़ने में आठ माह का वक़्त लगना कई सवाल खड़े करता है।
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि गत 12 फरवरी को बिहार के सीवान हाल हरचंदपुर भिवाड़ी निवासी हरचन्दर कुमार सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह राजपुत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई विमल कुमार सिंह चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट संख्या G-467 पर निर्माणाधीन फैक्ट्री में लैंटर डालने का काम कर रहा था। गत 11 फरवरी की शाम करीब 7-8 बजे वह और उसका भाई व अन्य काफी लोग फैक्ट्री की बिल्डीग में चिनाई मजदुरी व लेंटर डालने का काम कर रहे थे, अचानक बिल्डिंग गिर गई, जिससे उसने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन उसका भाई विमल कुमार बिल्डिंग के मलबे में दब गया जबकि उक्त प्लॉट में काम करने वाले काफी मजदूरों के चोटे आई। लैंटर गिरने से वहां काम करने वाले मजदुर सलामुद्दीन की मौत हो गई। हरचन्द्र कुमार ने कम्पनी मालिक वरूण गहलोत व ठेकेदार रविन्द्र व कम्पनी कर्मचारियों के द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किये जाने के कारण उनकी लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया था। चौपानकी एसएचओ नन्दलाल ने बताया कि गत 30 सितंबर को सूचना मिली कि आरोपी वरूण गहलोत चौपानकी से भिवाड़ी जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वांछित मुल्जिम वरूण गहलोत पुत्र नवाब सिंह निवासी फ्लैट नं. 707 यूरोपा 3 कजारिया ग्रिन्स अलवर बाईपास भिवाड़ी को मुश्ताक कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया।