सेंट जेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती
प्रिंसिपल फादर के. थॉमस ने विद्यार्थियों को देश को स्वच्छ बनाने का दिलाया संकल्प
Bhiwadi. सेंट जेवियर विद्यालय, भिवाड़ी में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई l कार्यक्रम की शुरुआत गाँधी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा तथा उनके प्रिय भजन वैष्णव जन से की गई। इसके उपरांत संगीत वर्ग ने राजस्थान सरकार के द्वारा निर्देशित गीतों का गायन किया। शोभा रानी ने कक्षा नवीं के विद्यार्थियों से गाँधी जी व शास्त्री के संघर्षों को माइम के द्वारा प्रस्तुत कराया जबकि पायल कुमारी व दिव्या गुप्ता ने गाँधी व शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थामस ने गाँधी जी व शास्त्री जी के सिद्धांतों को अपनाने व देश को स्वच्छ व श्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान देने का विद्यार्थियों को संकल्प दिलवाया तथा अपने देश की संस्कृति की नींव दृढ़ रखने का संदेश दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम पुष्पा वर्मा व लता रमेजा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रगति पाण्डेय व तृप्ति यादव के द्वारा किया गया l