रोटरी शक्ति के डांडिया कार्यक्रम में नृत्य पर थिरके कदम
Bhiwadi. रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति (Rotary Club Of Bhiwadi Shakti) की ओर से शनिवार को डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा कई तरह के गेम्स हुए तथा तीन लकी ड्रा निकाले गए। रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति की प्रेसिडेंट ऋतु भालोटिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन गुप्ता थे। कार्यक्रम में अजय इलेक्ट्रॉनिक के देवेंद्र तिवारी, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर मनोज गुप्ता के अलावा रोटरी शक्ति की सचिव सरिता श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष मीना जैन, सीमा जालान, इरा गुप्ता, कविता चावला, शालिनी, आशा अग्रवाल, विभा, रुचि श्रीवास्तव, उपमा जैन, प्रीति सक्सेना व नीता आदि मौजूद थीं।