
15 फ़रवरी से होंगी सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं
दिसंबर में डेटशीट जारी होगी
Bhiwadi. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Central Board Of Secondary Education) की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा अगले साल 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी करेगा और सत्र 2022-23 की कक्षा 10 और 12 कक्षा की परीक्षाएं कोविड से पहले सिलेबस पर आधारित होंगी। यहां बता दें कि सीबीएसई ने कोविड के चलते पिछले साल पाठ्यक्रम में 30% की कटौती कर दी थी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी है।
संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट दिसंबर 2022 में जारी की जाएगी। इसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, सत्र 2022-23 के लिए परीक्षा सिलेबस शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के समान 100% रहेगा। इसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी। दरअसल भारद्वाज ने ये बातें सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फैली अफवाहों के बाद कही है।
सीबीएसई परीक्षाएं इस बार एक साथ होंगी
इस सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी। पिछले साल कोविड के चलते सीबीएसई ने परीक्षाओं को दो टर्म में आयोजित कराया था। इसके लिए टर्म- I बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म- II परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई थीं। इस साल, सीबीएसई ने 22 जुलाई को कक्षा 10 व 12 का रिजल्ट घोषित किया था।