
NCR Times Entertainment Desk. बिगबॉस का नया सीजन शनिवार की रात शुरू हो गया है। इस बार शो में कई नामचीन चेहरों के बीच साधारण परिवेश के प्रतिभागी बिगबॉस का हिस्सा बने हैं। उन्हीं में से एक प्रतिभागी हैं पूर्वांचल के देवरिया जिले की रहने वाली मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह। बिग बॉस के घर में ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह ने भी खास अंदाज में एंट्री ली है मान्या अपनी सादगी और फैशन स्टाइल दोनों के दम पर छाई रहती हैं।
सलमान को बताया बिगबॉस में क्यों आई हैं मान्या
मिस इंडिया रनर-अप मान्या सिंह सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में 16 कंटस्टेंट में से एक है। मान्या ने खुलासा किया कि उन्होंने इस शो को आखिर किस वजह से ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि “मैं वास्तव में बहुत सारा पैसा कमाना चाहता हूं, इस शो में आने का बस यही एक प्रमुख कारण है। इसके अलावा, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें। प्रियंका चोपड़ा एक मिस इंडिया भी हैं लेकिन लोग उन्हें इसके अलावा भी जानते हैं कि वह कौन हैं, वे न केवल भारत में बल्कि ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। बस मैं भी यही चाहती हूं।
ऑटो-रिक्शा चलाते हैं पिता
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जन्मी मान्या सिंह 14 साल की उम्र में बेहतर जिंदगी की तलाश में घर से निकल गई थीं। उसके माता-पिता ने पूरी तरह बेटी का साथ दिया, उसे सपनों को पूरा करने के लिए पूरी आज़ादी दी। उसके पिता मुंबई में एक ऑटो-रिक्शा चलाते हैं और उन्होंने बेटी को मिस इंडिया बनाने के लिए काफी मेहनत किया है। मान्या सिंह ने बताया कि मिस इंडिया रनर अप रहने के दो साल के अंतराल में सिर्फ एक कमर्शियल मिला है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और वह कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल करना चाहती हैं। साथ ही उनके माता-पिता भी दिन-रात मेहनत कर बेटी के सपनों को पूरा करना चाहते हैं। मॉडल ने कहा कि वह खाने की शौकीन हैं, भूख लगने पर चिड़चिड़ी हो जाती हैं। अब बिगबॉस हाउस में खाने को लेकर मुझे चिंता सता रही है।
एक्टिंग पर ध्यान दे रही हैं मान्या
ब्यूटी क्वीन का खिताब पा चुकी मान्या सिंह ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने मिस इंडिया ट्रेनिंग से खुद को विड्रा कर लिया है, अब वे अपना करियर बनाने को लेकर ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि वे अब एक्टिंग फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं। यही वजह है कि मैंने ट्रेनिंग से हाथ खींच लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि लोगों ने मुझे रियल लाइफ में पसंद किया है, इसलिए मैं शो में चौबीसों घंटे सुर्खियों में रहने से नहीं डरती हूं। यह एक रियलिटी शो है, मैं वास्तव में इस शो में खुद के होने का इंतजार कर रही हूं, वह शो पर फोकस करना चाहती है, इसके साथ ही एक्टिंग प्रोजेक्ट हासिल करना चाहती है।
सलमान संग किया कैटवाक
बिगबॉस के घर में दाखिल होते ही मान्या सिंह ने अपनी ज़िंदगी व सपनों के बारे में बताया। उन्होंने बिगबॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान के साथ कैटवॉक किया और ब्यूटी कांटेस्ट के दौरान हुए अनुभव को साझा किया। इसके अलावा दो साल के दरमियान एक कमर्शियल मिलने की बात कही तो सलमान खान ने कहा कि बिगबॉस से निकलने के बाद उनकी ज़िंदगी बदल जाएगी और मान्या सिंह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो जाएंगी। साथी ही उनको बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिलेंगे, जिससे उनकी ज़िंदगी बदल जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
