छह अक्टूबर को नेपाल लौटेंगे निलंबित कप्तान संदीप लामीछाने, नाबालिग से दुष्कर्म का है आरोप
नेपाली क्रिकेट टीम के निलंबित कप्तान संदीप लामिछाने ने कहा है कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करने के लिए 6 अक्तूवर को स्वदेश लौटेंगे। नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप झेल रहे लामीछाने ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट में कहा कि बड़ी आशा व ताकत के साथ वह छह अक्टूबर को नेपाल लौट रहे हैं और झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए खुद को नेपाल के अधिकार में सौंप दूंगा।
कानून में विश्वास जताते हुए लामीछाने कहा कि निर्दोष साबित होंगे। उन्होंने कहा कि वह अप्रिय स्थिति से उबर चुके हैं और खुद को बेगुनाह और साजिश का शिकार साबित करने के लिए इस परीक्षा से गुजरने के लिए खुद को तैयार कर लिया है।
यहां बता दें कि नेपाल पुलिस ने लामीछाने के खिलाफ
इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस आर्गेनाइजेन (इंटरपोल) के जरिए डिफ्यूजन नोटिस जारी किया था। आरोप के तुरंत बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने लामिछाने को क्रिकेट बोर्ड से निलंबित कर दिया था।
यहां बता दें कि 17 साल की नाबालिग लड़की ने 6 सितंबर को काठमांडू के गोशाला के पुलिस सर्किल में लामिछाने के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय संदीप लामीछाने 21 अगस्त को कथित तौर पर लड़की को काठमांडू और नगरकोट के विभिन्न स्थानों पर लेकर गया था और उसी रात होटल के एक कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया था। काठमांडू जिला अदालत ने 8 सितंबर को लामीछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। हालांकि उसी दिन लामिछाने ने खुद को निर्दोष बताते हुए नेपाल लौट आने की बात कही थी।