
टपूकड़ा में पटाखा व्यापारी ने पंजाब केसरी के पत्रकार मनोज गुप्ता पर किया जानलेवा हमले का प्रयास, अवैध रूप से पटाखा बेचने का है आरोप
टपूकड़ा कस्बे में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे एक दुकानदार व उसके कर्मचारी ने समाचार संकलन के लिए जा रहे पंजाब केसरी के पत्रकार मनोज गुप्ता पर जानलेवा हमले का प्रयास किया है। इस दौरान दुकानदार ने पत्रकार मनोज गुप्ता का मोबाईल छीन लिया तथा मारपीट में उन्हें मामूली चोट पहुंची है।
पीड़ित पत्रकार मनोज गुप्ता ने बताया कि गिरधर गुप्ता नामक व्यक्ति टपूकड़ा कस्बे में अवैध रूप से पटाखा बेच रहा है तथा उसने भीड़ भरे बाजार में गोदाम बना रखा है। इसकी जानकारी अलवर जिला कलक्टर, भिवाड़ी एसपी सहित अन्य अधिकारियों को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर अधिकारियों ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज हुई घटना से बचा जा सकता था। पंजाब केसरी के पत्रकार मनोज गुप्ता शनिवार को दोपहर बाद समाचार संकलन के लिए जा रहे थे, तभी अवैध रूप से पटाखा बेच रहे दुकानदार की फोटो खींचने लगे, तभी दुकानदार व उसके कर्मचारी ने पत्रकार मनोज गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया तथा मारपीट कर उनका मोबाईल छीन लिया। इस दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए तथा बीच-बचाव कर पत्रकार मनोज गुप्ता को छुड़वाया। पत्रकार मनोज गुप्ता ने टपूकड़ा पुलिस थाने में मामले की तहरीर दी है।