भिवाड़ी, धारुहेड़ा, खुर्जा व तिरुपुर रहे देश के सबसे प्रदूषित शहर
Bhiwadi. दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान ( ग्रेप) लागू होने से एक दिन पहले ही एनसीआर के तीन शहर सबसे ज़्यादा प्रदूषित रहे। यहां पर वायु प्रदूषण के कारण अभी से लोगों का बुरा हाल है जबकि सर्दी का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। देश के 165 शहरों में तिरुपूर की हवा सबसे ज्यादा खराब थी जहां प्रदूषण का स्तर 245 दर्ज किया गया, वहीं दावनगेरे में हवा सबसे ज्यादा साफ थी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुक्रवार को दोपहर बाद चार बजे जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 165 शहरों में से 36 में हवा ‘बेहतर’ रही, जबकि 74 शहरों की श्रेणी ‘संतोषजनक’, 51 में ‘मध्यम’ रही। वहीं भिवाड़ी (220), धारूहेड़ा (228), खुर्जा (226) और तिरुपूर (245) में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘खराब’ रहा। उधर रात 11 बजे खुर्जा का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 242, धारुहेड़ा का एक्यूआई 241 व भिवाड़ी का एक्यूआई 229 तक पहुंच गया।
यदि दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 173 दर्ज किया गया है। दिल्ली के अलावा फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 161, गाजियाबाद में 190, गुरुग्राम में 153, नोएडा में 160 पर पहुंच गया है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों से जुड़े आंकड़ों को देखें तो मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण के ‘संतोषजनक’ स्तर को दर्शाता है। जबकि कोलकाता में यह इंडेक्स 79, चेन्नई में 74, बैंगलोर में 66, हैदराबाद में 71, जयपुर में 111 और पटना में 77 दर्ज किया गया।
इन शहरों की हवा रही साफ
देश के जिन 36 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 या उससे नीचे यानी ‘बेहतर’ रहा, उनमें आइजोल 28, अमरावती 41, बागलकोट 38, चामराजनगर 38, चिकबलपुर 45, चिक्कामगलुरु 32, कोयंबटूर 36, दावनगेरे 20, डिंडीगुल 45, गडग 28, गांधीनगर 50, गंगटोक 21, हसन 34, हावेरी 31, कोल्लम 48, मदिकेरी 22, मैहर 35, मंडीखेड़ा 30, मैसूर 45, नासिक 45, ऊटी 48, राजमहेंद्रवरम 29, रामनगर 50, रामनाथपुरम 37, सागर 42, सतना 34, शिलांग 24, शिवमोगा 45, श्रीनगर 50, तिरुवनंतपुरम 45, थूथुकुडी 43, त्रिशूर 48, तिरुपति 42, विजयपुरा 39, विशाखापत्तनम 47 और यादगिर 32 आदि शामिल हैं।
वहीं अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अलवर, अमृतसर, अनंतपुर, आरा, औरंगाबाद (महाराष्ट्र), बठिंडा, बेलगाम, बेंगलुरु, भागलपुर, बिहारशरीफ, बिलासपुर, चंडीगढ़, चंद्रपुर, चेंगलपट्टू, चेन्नई, छपरा, दमोह, दरभंगा, देवास, एलूर, गया, गुवाहाटी, हाजीपुर, हल्दिया, होसुर, हावड़ा, हुबली, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, जालंधर, जोधपुर, कन्नूर, कानपुर, खन्ना, किशनगंज, कोहिमा, कोलकाता, कोप्पल, कोटा, कोझिकोड, मंडी गोबिंदगढ़, मंडीदीप, मैंगलोर, मंगुराहा, मोतिहारी, मुंबई,
मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नागपुर, नारनौल, पाली, पटियाला, पटना, पुदुचेरी, पूर्णिया, रायचुर, राजगीर, रतलाम, समस्तीपुर, सासाराम, सिलीगुड़ी, सिरसा, शिवसागर, सोलापुर, तालचेर, उदयपुर, वाराणसी, वातवा और वृंदावन आदि 76 शहरों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही, जहां सूचकांक 51 से 100 के बीच दर्ज किया गया।