शेखपुर एसएचओ सचिन शर्मा को हटाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना
Bhiwadi. शेखपुर एसएचओ सचिन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय एसएचओ को बचाने में लगा हुआ है। भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर सिलारपुर गांव के पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को हुई महापंचायत में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया लेकिन पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर नहीं आये और ना ही अपने मातहत अधिकारियों के जरिए ग्रामीणों की मांग पूरी करते हुए शेखपुर एसएचओ सचिन शर्मा को हटाया गया। इस कारण लोग दिन-रात धरनास्थल पर बैठे हुए हैं। उधर शेखपुर प्रकरण की गूंज दिल्ली तक सुनाई देने के बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष के शनिवार को धरनास्थल पर आने की संभावना है। वहीं दबी जुबान से यह भी कहा जा रहा है कि बिना जयपुर के हस्तक्षेप के एसएचओ सचिन शर्मा को हटाना काफी मुश्किल है, क्योंकि सरकार व प्रशासन में उनकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है। इसलिए सर्व समाज पर एसएचओ सचिन शर्मा भारी पड़ रहे हैं और उनके खिलाफ किशनगढ़बास व तिजारा डीएसपी जांच कर रहे हैं लेकिन एक छह दिन बाद भी अभी तक उनकी जांच पूरी नहीं हो सकी है। किशनगढ़बास डीएसपी अतुल अग्रे ने बताया कि एक-दो दिन में जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंप देंगे।
धरने पर रात गुजार रहे हैं लोग
शेखपुर थाना क्षेत्र के पिपलाना गांव निवासी एक बुजुर्ग को थाने लाकर पिटाई करने व शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर रिश्वत मांगने के मामले में एसएचओ सचिन शर्मा को हटाने की मांग को लेकर बुधवार को हुई महापंचायत के बाद लोग धरने पर बैठ गए। चौधरी फ़ज़ल हुसैन, समाजसेवी बलबीर दायमा, सहित अन्य लोग धरने पर बैठे हुए हैं और शनिवार को धरना जारी रहेगा। दो अक्टूबर को लोग पैदल मार्च करते हुए तिजारा उपखण्ड कार्यालय तक जाएंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। चौधरी फ़ज़ल हुसैन ने कहा कि बुजुर्ग की पिटाई करने के मामले में एसएचओ सचिन शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इससे सर्व समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसलिए एसएचओ को तत्काल निलंबित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।