♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने नव क्रमोन्नत अकबरपुर पुलिस थाने का किया शुभारम्भ

NCR Times Alwar। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में नव क्रमोन्नत पुलिस थाने का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जूली ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस चौकी के पुलिस थाने में क्रमोन्नत होने से क्षेत्र की करीब 25 साल पुरानी मांग पूरी हुई और क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में इस पुलिस थाने की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना हमेशा प्राथमिकता में रहा है। राजस्थान पूरे देश में एकमात्र राज्य है जहां एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य है। नए साइबर थाने खोले जा रहे हैं। अलवर जिले में दो पुलिस थाने खोले गए है। जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के कार्यालय भी खोले गए हैं। पुलिस में बडे स्तर पर भर्तियां की गई है और भी की जा रही है। अब राजस्थान के सभी थाने निरीक्षक स्तर के किए गए हैं।

सिलीसेढ़ में खुलेगी पुलिस चौकी

जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भर्तृहरि धाम, अकबरपुर, सिलीसेढ, उमरैण, मालाखेडा, बहादुरपुर सहित क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर आमजन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अकबरपुर थाने में स्वागत कक्ष बनवाने की घोषणा की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसी बजट में सिलीसेढ में पुलिस चौकी खुलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नटनी के बारा से बारा भडकोल तक की सडक का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। अलवर शहर से 15 किलो मीटर तक बाहर जाने वाली सडकों को फोरलेन बनवाने के प्रस्ताव तैयार करवाए जा रहे हैं ताकि ये सड़के दुर्घटना मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि मालाखेड़ा व अकबरपुर सीएचसी में आधुनिक मशीने लगवाई जा रही है ताकि मरीजों को सीटी स्केन की जरूरत ही नहीं पड़े। उन्होंने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा में शेष रहे सभी परिवार चिरंजीवी योजना से जुड़कर इसका लाभ उठाए।

अकबरपुर में पुलिस थाना खुलने से समय की होगी बचत

   पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि पुलिस चौकी से पुलिस थाने में क्रमोन्नत होने पर अकबरपुर के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस का रेस्पोन्स टाइम बढ़ेगा जिससे क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में सहूलियत रहेगी। उन्होंने कहा कि इस थाने के बनने से पुलिस व जनता का समय व श्रम की बचत होगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि राजस्थान पुलिस आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। अतः कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे।

सरस डेयरी चैयरमेन विश्राम गुर्जर, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव व मालाखेडा प्रधान वीरमती देवी ने राज्य सरकार की योजनाओं व अलवर ग्रामीण क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। सरपंच महेश पटेल ने ग्राम पंचायत की ओर से अतिथियों का परम्परागत साफा, माला व शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सरिता सिंह, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129