♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एयर क्वालिटी इंडेक्स: भिवाड़ी-धारूहेड़ा व तिरुपूर में हवा रही खराब, 82 शहरों में रही संतोषजनक

 

NCR Times Bhiwadi. दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए एक अक्टूबर से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रेप) लागू हो जाएगा लेकिन उससे पहले ही भिवाड़ी व धारुहेड़ा की हवा खराब स्थिति में पहुंच गई है। गुरुवार को देश के 165 शहरों में तिरुपूर की हवा सबसे ज्यादा खराब थी जहां प्रदूषण का स्तर 225 दर्ज किया गया, वहीं मदिकेरी में हवा सबसे ज्यादा साफ थी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 29 सितम्बर को  जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 165 शहरों में से 32 में हवा ‘बेहतर’ रही, जबकि 82 शहरों की श्रेणी ‘संतोषजनक’, 48 में ‘मध्यम’ रही। वहीं तीन शहरों भिवाड़ी (216), धारूहेड़ा (220) और तिरुपूर (225) में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब रहा। हालांकि रात 11 बजे भिवाड़ी का एक्यूआई बढ़कर 221 पहुंच गया जबकि धारुहेड़ा का एक्यूआई 5 प्वाइंट गिरकर 215 पर आ गया।

यदि दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 151 दर्ज किया गया है। दिल्ली के अलावा फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 167, गाजियाबाद में 166, गुरुग्राम में 190, नोएडा में 147 पर पहुंच गया। देश के अन्य प्रमुख शहरों से जुड़े आंकड़ों को देखें तो मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक 73 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण के ‘संतोषजनक’ स्तर को दर्शाता है। जबकि कोलकाता में यह इंडेक्स 87, चेन्नई में 83, बैंगलोर में 42, हैदराबाद में 68, जयपुर में 95 और पटना में 94 दर्ज किया गया।

देश के इन शहरों की हवा रही सबसे साफ

देश के जिन 32 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 या उससे नीचे यानी ‘बेहतर’ रहा, उनमें आइजोल 27, अमरावती 45, बागलकोट 38, बेलगाम 50, बेंगलुरु 42, चामराजनगर 38, चिकबलपुर 43, चिक्कामगलुरु 27, कोयंबटूर 38, डिंडीगुल 45, गडग 32, गंगटोक 26, हसन 28, हावेरी 38, कलबुर्गिक 36, मदिकेरी 20, मैहर 30, मंडीखेड़ा 30, मंगुराहा 41, मैसूर 40, पंचकुला 48, राजमहेंद्रवरम 21, रामनगर 39, रामनाथपुरम 47, सतना 43, शिलांग 28, शिवमोगा 44, श्रीनगर 47, तालचेर 46, तिरुपति 44, विजयपुरा 40 और यादगिर 45 आदि शामिल रहे।

वहीं अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अलवर, अमृतसर, अनंतपुर, आरा, औरंगाबाद (महाराष्ट्र), बद्दी, भागलपुर, भिवानी, बिहारशरीफ, बिलासपुर, बक्सर, चंडीगढ़, चंद्रपुर, चेंगलपट्टू, चेन्नई, दमोह, दरभंगा, देवास, एलूर, एर्नाकुलम, फतेहाबाद, गांधीनगर, गोरखपुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हल्दिया, होसुर, हुबली, हैदराबाद, इंफाल, जबलपुर, जयपुर, जालंधर, झांसी, जींद, जोधपुर, कैथल, कन्नूर, कानपुर, खन्ना, किशनगंज, कोहिमा, कोलकाता, कोल्लम, कोप्पल, कोटा, कोझिकोड, मैंगलोर, मुरादाबाद, मुंबई, नागपुर, नारनौल, नासिक, ऊटी, पाली, पटियाला, पटना, पुदुचेरी, राजगीर, रतलाम, रोहतक, रूपनगर, सागर, सासाराम, सिलीगुड़ी, सिंगरौली, सिरसा, सिवान, सोलापुर, तिरुवनंतपुरम, थूथुकुडी, उदयपुर, उज्जैन, वाराणसी, वातवा, विशाखापत्तनम, वृंदावन और यमुनानगर आदि 82 शहरों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही, जहां सूचकांक 51 से 100 के बीच दर्ज किया गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129