दिल्ली-एनसीआर में AQI 300 से कम होने पर चलेंगे डीजी सेट
Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्यूफ़ैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बीएमए के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं मेंबर सेक्रेट्री एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ( CAQM) अरविंद नौटियाल से मुलाकात की। नौटियाल ने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि एक अक्टूबर से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान ( ग्रेप) लागू हो रहा है लेकिन डीजी सेट की गाइडलाइन तभी प्रभावी होगी जब AQI 300 से ऊपर हो जाएगा। अगर AQI 300 से कम है तो डीजी सेट चला सकते हैं। डीजी सेट 800 केवीए से ऊपर है तो RECT Kit लगाना अनिवार्य नहीं है। नौटियाल ने उद्यमियों से कहा कि आप अगर किसी और तरीके से भी एसपीएम लेवल पीएम लेबल मेंटेन कर सकते हैं तो आप डीजी सेट चला सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में सचिव चौधरी जसवीर सिंह, संयुक्त सचिव जी एल स्वामी के अलावा हौंडा कार्स, श्रीराम पिस्टन, केईआई इंडस्ट्रीज, बीकेटी federal-mogul, हनन एक्लाइमेट सिस्टम, अग्रवाल मेटल, जिलेट, गुलशन केमिकल, कॉन्टिनेंटल इंजन, जिंदल एलुमिनियम व कजारिया सेरेमिक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।