विश्व स्वास्थ्य दिवस पर श्री सीमेंट में हुई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच
Bhiwadi. विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष में श्री सीमेंट खुशखेड़ा इकाई में कर्मचारियों एवं स्टाफ का मेडिकल चेकअप किया गया। डॉक्टर जितेंद्र ने स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। इस दौरान कर्मचारियों एवं स्टाफ का शुगर, बीएमआई, स्पायरोमेट्री टेस्ट आदि करवाया गया। इसके बाद खेल कूद का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्टाफ एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर श्री सीमेंट के अतिरिक्त महाप्रबंधक ( कार्मिक व प्रशासन) डीके यादव कार्मिक व टेक्निकल हेड जितेंद्र सिंह तथा मेडिकल विभाग से दिनेश यादव भी उपस्थित थे।