♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शेखपुर एसएचओ को हटाने की मांग को लेकर प्रशासन व ग्रामीणों में नहीं बनी सहमति, कल भी जारी रहेगा धरना

 सिलारपुर मेव स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई महापंचायत में उमड़ा ग्रामीणों का सैलाब

Bhiwadi. शेखपुर एसएचओ सचिन शर्मा को हटाने की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर सिलारपुर मेव स्थित पेट्रोल पंप के सामने महापंचायत का आयोजन किया गया। चौधरी इलियास की सदारत में हुई महापंचायत में मेवात की 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लेकर शेखपुर एसएचओ सचिन शर्मा को निलंबित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सचिन शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग आदमी की बेरहमी से पिटाई कर शांतिभंग के आरोप में बंद किया। इस मामले को लेकर गत शनिवार को हुई पंचायत के बाद एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया, लेकिन एसएचओ को अभी तक निलंबित नहीं किया गया। एसएचओ सचिन शर्मा के खिलाफ उन्हीं के थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर निर्भय कर रहे हैं लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही एसएचओ सचिन शर्मा ने अवकाश से आने के बाद पुनः ड्यूटी ज्वाइन कर लिया और ग्रामीणों की मीटिंग लेकर खुद को बेगुनाह और दूसरों को गुनहगार साबित करने का प्रयास कर रहा है।

शेखपुर एसएचओ की कारगुजारी नाकाबिल-ए-बर्दाश्त : चौधरी फ़ज़ल हुसैन

महापंचायत को संबोधित करते हुए चौधरी फ़ज़ल हुसैन ने कहा कि सर्व समाज के धरने में 36 बिरादरी के लोग बैठे हुए हैं तथा मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एसएचओ ने 72 साल के बुजुर्ग की पिटाई की है, जो बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि जुल्म व ज़्यादती के खिलाफ जब तंबू गाड़ दिया गया है तो मांग पूरी नहीं होने तक उखड़ना नहीं चाहिए। चौधरी फ़ज़ल हुसैन ने कहा कि कौम के मोअज्जिज लोग जो फैसला लें, उसे सभी को मानना चाहिए। महापंचायत में मेव पंचायत अलवर के सदर शेर मोहम्मद, मौलाना हनीफ, समाजसेवी बलबीर दायमा, आसिफ खोहरी, उपप्रधान दयाराम चावड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

महापंचायत में माइक पर बोलने से बचते रहे डीएसपी

महापंचायत में ग्रामीणों से बात करने आए तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर पर खाकी का गुरुर छाया रहा और वह लोगों को समझाने में विफल रहे। मेव पंचायत अलवर के सदर शेर मोहम्मद ने डीएसपी को माईक लेकर बात करने के लिए कहा लेकिन डीएसपी ने माईक पर बोलने से मना कर दिया। महापंचायत में मौजूद लोगों को डीएसपी की बात समझ नहीं आई और लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दिया। इसके बाद एसडीएम महेंद्र यादव, डीएसपी प्रेम बहादुर निर्भय, टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव, तिजारा व खुशखेड़ा एसएचओ महापंचायत से दूर जाकर बैठ गए, जहां उनके सामने एक हेड कांस्टेबल ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया।

महापंचयत में उपस्थित चौधरी फ़ज़ल हुसैन व सर्व समाज के लोग।

महापंचायत में मौजूद एसडीएम महेंद्र यादव, डीएसपी प्रेम बहादुर निर्भय व अन्य अधिकारी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129