पूर्व पार्षद बिल्लू नम्बरदार बने ग्राम सेवा सहकारी समिति चेयरमैन, आलमपुर में ग्रामीणों ने किया स्वागत
Bhiwadi. भिवाड़ी के सैदपुर गांव निवासी पूर्व पार्षद बिल्लू नम्बरदार का ग्राम सेवा सहकारी समिति भिवाड़ी का चेयरमैन बनने पर आलमपुर गांव के लोगों ने बुधवार को पगड़ी बांधकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। यहां बता दें कि बिल्लू नम्बरदार दो बार पार्षद रहे हैं। स्वागत के दौरान नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र खटाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, पार्षद महेंद्र दायमा, पूर्व पार्षद प्रताप दायमा, पूर्व पार्षद दयानंद कराहना, करण दायमा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र कराहना, पूर्व पार्षद राजेश कुमार, बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम अध्यक्ष सुभाष दायमा, होराम दायमा, पूर्ण भगत जी, रणजी दायमा, सेवाराम दायमा, प्रताप ठेकेदार, पुरण खटाना, अजीत दायमा व अनिल कराना सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।