ख़ुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने रीको व डिस्कॉम अधिकारियों को बताई उद्योगों की समस्याएं, जल्द होगा समस्याओं का समाधान
Bhiwadi. खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (khushkheda Karoli Industrial Association) के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को रीको व डिस्कॉम अधिकारियों से मिलकर उद्योगों की समस्याओं से अवगत करवाकर समाधान करने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि Riico MD शिव प्रसाद नकाते (IAS ) व Riico Infrastructure head अरुण गर्ग (RAS ) से मुलाक़ात कर ख़ुशखेड़ा व कारोली औद्योगिक क्षेत्र की इंडस्ट्रीज की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि खुशखेड़ा- नंदरामपुर बॉस व टपुकड़ा- बूढ़ी बावल मार्ग जर्जर होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है। इन सड़कों की जल्द मरम्मत करवाने, औद्योगिक क्षेत्र को साफ़ सुथरा बनाने के लिए नए ठेकेदार को जल्दी लगाना व काम की लगातार मॉनिटरिंग रीको भिवाड़ी के अफ़सरों से करवाने की मांग की गई। टपूकड़ा, खुशखेड़ा व कारोली इंडस्ट्रीयल एरीया के उद्योगों की समस्याओं के समाधान लिए खुशखेड़ा में निर्मित भवन में रीको कार्यालय खोलने और खुशखेडा के शेष रहे हिस्सों में जल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन जल्दी डलवाने व खुशखेडा में दूषित पानी के निस्तारण लिए CETP प्लांट का निर्माण कवाने की मांग की गई। रीको एमडी शिवप्रसाद नकाते ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को फ़ोन कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए तथा रीको ऑफ़िस खोलने व CETP Plant लगाने का आश्वासन दिया। रीको अधिकारियों ने बताया कि नंदरामपुर बास रोड की मरम्मत के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है जबकि टूटी हुई नालियों व औद्योगिक क्षेत्र में टूटी सड़कों के पेचवर्क का काम इसी सप्ताह शुरू करवा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रदीप दायमा, उमेद चौधरी, आनंद अग्रवाल, नरेंद्र शेखावत व आज़ाद सिंह शामिल थे।
डिस्कॉम एमडी अजीत सक्सेना को बिजली सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराते खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा व अन्य पदाधिकारी।
डिस्कॉम एमडी को बताई बिजली सम्बंधित समस्याएं
खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (khushkheda Karoli Industrial Association) के प्रतिनिधिमण्डल ने जयपुर डिस्कॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत सक्सेना व कार्पोरेट ऑफिस में एक्सईएन योगेश जोशी( JVVNL MD Ajeet Saxena व corporate office Xen yogesh joshi) से मुलाक़ात कर बिजली सम्बंधित समस्याओं से अवगत करवाकर उसका निराकरण करने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने डिस्कॉम एमडी को बताया कि राजस्थान में पर्याप्त बिजली होने के कारण दिल्ली, दिल्ली व यूपी के उद्यमियों ने यहां उद्योग स्थापित किया लेकिन वर्तमान समय में आए दिन प्रत्येक फीडर पर लगभग दो-चार घण्टे विद्युत कटौती व ओवरलोड होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। इस कारण लगातार प्रोसेस होने वाली यूनिट को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए पांच MVA ट्रांसफार्मर लगाकर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाए। इसके अलावा खुशखेड़ा व कारोली के उद्यमियों को बिजली संबन्धी समस्या होने पर पन्द्रह किलोमीटर दूर भिवाड़ी जाना पड़ता है। इसलिए यहां सहायक अभियंता कार्यालय खोलकर उद्यमियों को राहत दी जाए। खुशखेड़ा में 33 KVA सब स्टेशन में 33 केवीए फीडर का एक स्रोत है, जो अंडरग्राउंड केबल से है और इसमें फाल्ट होने पर दो-तीन दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती है। इसलिए एक अन्य स्रोत की व्यवस्था इस सब स्टेशन से की जाए। रीको की ओर से टॉय जोन में 2500 वर्ग मीटर जमीन नए सब स्टेशन के लिए आवंटित की गई है। इसलिए जल्द से जल्द सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाए, जिससे दूसरे सब स्टेशन पर भार कम हो सके और उद्योगों को पर्याप्त बिजली मिल सके।