♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बीएमए अध्यक्ष ने एजीएम में उद्यमियों को बताई उपलब्धियां, उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मिलकर करेंगे प्रयास

 

Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) की 40वीं साधारण सभा का आयोजन बुधवार को अध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता किया गया। बीएमए सभागार में आयोजित एजीएम में बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल हुए और सभागार खचाखच भरा हुआ था। बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने बीएमए को देश का प्रमुख औद्योगिक संगठन बनाने में सभी उद्यमियों योगदान है। चौहान ने कहा कि उन्होंने भरसक प्रयास किया कि उद्यमियों के विश्वास पर खरा उतर सकूं लेकिन अगर कुछ कमियां रह गई हों तो वह उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बीएमए का गठन हुए 40 साल हो गया है और और सभी लोगों को साथ लेकर संगठन को मज़बूत बनाने का का किया जा रहा है। पिछले दिनों धारुहेड़ा में हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि भिवाड़ी की इंडस्ट्रीज ने हरियाणा का पानी खराब कर दिया है। बीएमए ने केंद्रीय मंत्री को वास्तविकता से अवगत करवाया तो उन्हें ज़मीनी हकीकत का पता चला। बीएमए अध्यक्ष ने उद्यमियों से कहा कि सड़कों के किनारे कचरा डालने के बजाय उन्हें सूचित करें, जिससे इस समस्या का निराकरण किया जा सके तथा भिवाड़ी को साफ सुथरा शहर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरुवार को ग्रेप के दौरान डीजी सेट बंद करने से पैदा होने वाली समस्या के समाधान के लिए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग में बीएमए का पक्ष रखा जाएगा। बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने मौजूद उद्यमियों के सहयोग के लिए आभार जताया।

बीएमए के मानद् सचिव चौधरी जसवीर सिंह ने  29 सितम्बर, 2021 को हुई वार्षिक आम सभा (एजीएम) के कार्यवृत के प्रस्ताव की अनुशंसा की गई। इसके अलावा वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट व बैलेंस शीट और आय-व्यय का विवरण के प्रस्ताव, वर्ष 2022-23 के लेखा परीक्षकों के प्रस्ताव एवं बीएमए विधान के संशोधित खंडों की स्वीकृति के प्रस्ताव की अनुशंसा की गई। वार्षिक आम सभा (एजीएम) में बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बी.एम. मित्तल, कोषाध्यक्ष कृष्णलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष सुशील चौहान, ईश्वर सिंह, गोविंद चांदना, देवेंद्र चौहान, नरेश कुमार अग्रवाल, एन.के. जुत्शी, संयुक्त सचिव जी.एल. स्वामी, आकाश गोयल, अनुपम शुक्ला, प्रदीप भदोरिया, मुकेश चौधरी, अवतार सिंह, ओमप्रकाश रावत, रणधीर सिंह, एस.एस. शेखावत, उप-कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, राजबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, डाॅ. नितिन रस्तोगी, अरूण त्यागी, मुकेश जैन, के.एस. भावन, सी.एस. गुप्ता, चितरंजन गोयल, राजकुमार सिंह, आर.के. शर्मा, सुदेश अग्रवाल, नितिन गोयल, रामधन, अनिल शर्मा, पी.सी. राय, अमन कथुरिया, भारत भूषण बंसल, महेश अधाना, राजबीर दहिया, उदेश्वर मिश्रा, शषि भूषण, पंकज बंसल, विक्रम सिंह राजावत आदि उपस्थित थे।

एजीएम में उपस्थित बीएमए उपाध्यक्ष सुशील राजपूत, देवेंद्र चौहान व अन्य उद्यमी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129