रुमा देवी फाउंडेशन ने अक्षरा योजना में चयनित 60 विद्यार्थियों को दी 16.50 लाख की स्कालरशिप
Barmer. सामाजिक कार्यकर्ता व प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर और ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष डॉ रूमा देवी ने 60 प्रतिभावान विद्यार्थियों को 16 लाख 50 हजार रुपए की स्कालरशिप प्रदान किया है। इसके लिए रुमा देवी फाउंडेशन की ओर से बाड़मेर जिले के ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना “रूमा देवी-सुगणी देवी अक्षरा” के बाड़मेर जिला स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
शून्य से शिखर तक पहुंचने का माध्यम है शिक्षा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम लेगा ने प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कॉलरशिप से प्राप्त एक-एक रूपये की वेल्यू को समझकर अपनी शिक्षा के लिए सदुपयोग करे और काबिलियत के बलबूते आगे बढे। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र हैं जो आपको शून्य से शिखर तक की सीढी प्राप्त करवा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यो के साथ-साथ विलुप्त हो रही कला को सरंक्षित करने के लिए संस्थान जो प्रयास कर रही है,यह आने वाली पिढियां याद रखेगी।
भारत का भविष्य है आने वाली पीढ़ी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि आप सभी उगते हुए सूरज की तरह भारत का भविष्य है, आने वाली पीढ़ी को आप से बहुत उम्मीदें हैं। इसलिए रूमादेवी फाउंडेशन से मिली स्कालरशिप का उपयोग कर पॉजिटिव रिजल्ट लाकर दें। इससे फाउंडेशन बाकी हौसला अफजाई होगी और जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता कर पाएंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गीता माली ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने मनोबल और सफलता प्राप्त व्यक्तियों की संगत, उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़े।
पांच हजार आवेदकों से 60 प्रतिभाएं चयनित
संस्थान अध्यक्ष डॉ रूमा देवी ने चयनित विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और कला के क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करने वाले लाभार्थियों से कहा कि “अक्षरा” छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से आप 60 प्रतिभाओं का चयन फाउंडेशन की ओर से गठित निर्णायक कमेटी द्वारा किया गया।
खिलाड़ियों ने बताए अपने सपने
क्रिकेटर अनीशा बानो ने बताया कि उन्हें इंडियन वूमेन नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनानी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगातार दूसरी बार अक्षरा छात्रवृत्ति से लाभान्वित होने का अवसर मिला है और वह क्रिकेट किट खरीद कर आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास करेंगी। पहलवान रफीक खान ने कहा कि वह अक्षरा छात्रवृत्ति की बदौलत ही पिछले दिनों यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल एवं अंडर 23 सीनियर से सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए। उनकी इच्छा 2028 मैं आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेकर देश के लिए मेडल लाने की है। इस अवसर पर उपस्थित पद्मश्री अनवर खां, डॉ आदर्श किशोर जाॅणी, वरिष्ठ हस्तशिल्पी पितांबर खत्री, शिक्षाविद् केशराराम चौधरी, संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में योगाचार्य लक्ष्मण राम भांभू, सोनाराम जाट, नरसिंह बाकोलिया, केहराराम सणपा, युवा उद्यमी प्रताप चौधरी, रघुवीर सिंह तामलोर, मोहनलाल सोलंकी, मांगीलाल गुप्ता, मेघराज खत्री सहित बङी संख्या मे प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जसवंत सिंह डूडी एवं खुशाली ठक्कर ने किया।
इन प्रतिभाओं को मिली स्कालरशिप
रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 60 प्रतिभाओं को मिली “अक्षरा” छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके तहत खेल के क्षेत्र में गंगा चौधरी, बबीता, रफीक खान, भैराराम, अनीशा बानो, ममता, दिलिप दास व कला के क्षेत्र से हेमपुष्पा, कुमारी केलम, अशोक कुमार सहेलिया, ओमाराम गर्ग व प्रकाश को स्कालरशिप दी गई। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में शांति, रामू, चंचल, सजनी, सुनीता, दिव्या, प्रकाश चौधरी, विमला कुमारी, धर्मी चौधरी, गंगा प्रजापत, प्रीतम सिंह, अनीता, कुमारी रूपा, शांति, गज्जू, सवाई राम, लीला कुमारी, हीरो, कांता चौधरी, भावना चौधरी, मोतीलाल सुथार, राधा, प्रमिला, लीला, रामावतार, भोमाराम, गणेश चौधरी, जसाराम, लहरो चौधरी, गणेशाराम, पृथ्वी राज सोलंकी, भंवराराम, प्रेमी, दिव्या, रेवंती, रुखमणी, खेतू, रवि जयपाल, ज्योति, कुसुंबी, शांति, पेमी, डूंगरा राम, किशनलाल, बांकाराम, पवनी व मालती को 25-25 हजार की सालाना छात्रवृत्ति की गई।