विश्व पर्यटन दिवस पर एमपीएस आधारशिला में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में बच्चों ने उकेरे कल्पना के रंग,
Bhiwadi. रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति की ओर से मार्डन पब्लिक स्कूल की आधारशिला शाखा में अंतराष्ट्रीय शांति दिवस व विश्व पर्यटन दिवस पर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। आधारशिला के बच्चों ने रंग व कूची के जरिए अपनी कल्पना के रंग उकेर कर शांति, सदभाव व पर्यटन का महत्व समझाया। रोटरी शक्ति की तरफ से विजेता बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा 40 शिक्षिकाओं को गृहस्थ गीता के साथ छाते देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी, क्लब अध्यक्ष रितु भालोटिया, सचिव सरिता श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्षा सीमा जालान, मीना जैन,नीता, कविता चावला व एमपीएस आधारशिला की हेड मिस्ट्रेस जसवंत सिक्का उपस्थित थीं।