ATM बदलकर खाते से 2.70 लाख रुपए निकालने का आरोपी वसीम गिरफ्तार
Shahajahanpur. अलवर जिले की शाहजहांपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन साहो के तहत की प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ एटीएम कार्ड बदल कर खाते से रूपये निकालने वाले वसीम को गिरफ्तार किया है। वसीम ने एटीएम कार्ड बदल कर परिवादी के खाते से वर्ष 2020 में 2 लाख 70 हजार रूपये निकाल लिऐ थे। पुलिस ने वसीम से परिवादी के एटीएम कार्ड को बरामद कर जप्त किया गया ।
शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया पीड़ित महेन्द्र पुत्र मेहरचन्द चोधरी निवासी बिरोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पेन्शन खाता एसबीआई बैंक की बहरोड शाखा में है जिसके एटीएम कार्ड से घर खर्च निकालने वास्ते दिनांक 25-09-2020 को शाहजहांपुर एसबीआई के एटीएम रूपये निकाल रहा था वहां किसी आदमी ने मेरे एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया और उसमें से करीब 2 लाख रूपये निकाल लिये इसका पता मुझे दिनांक 29-09-2020 को पता चला एवं मैने बैंक जाकर अपना एटीएम बंद करवा दिया,जिस पर एक टीम गठित कर मुखबीर खास सूचना पर वसीम पुत्र असरफ जाति सक्का निवासी घागोट थाना चांदहट जिला पलवल हरियाण को डिटेन कर अनुसंधान किया वसीम को गिरफ्तार किया गया एंव मुल्जिम की निशा देही से परिवादी के एटीएम कार्ड को बरामद किया गया जिससे पूछ ताछ जारी और भी वारदात खुलने की संभावना है ।