रोटरी शक्ति ने नीमराणा की हिटाची कंपनी में लगाया रक्तदान शिविर, कर्मचारियों ने किया 109 यूनिट रक्तदान
Neemrana. रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति की ओर से शनिवार को नीमराना स्थित हिटाची एस्टेमो गुरुग्राम पावरट्रेन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 109 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रोटरी शक्ति की सदस्यों ने कर्मचारियों को रक्तदान करने से हृदयाघात से बचाव, दूसरे की जिंदगी का बचाव, स्वस्थ लीवर व अन्य फायदे बताए। शिविर में सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को फल-जुस के साथ गिफ्ट व सार्टिफिकेट भी दिए गए। कंपनी के एचआर मैनेजर देवानंद ने सभी का रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया।
रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति की अध्यक्षा रितु भालोटिया ने समस्त कंपनी रक्तदाताओं के साथ भिवाड़ी ब्लड बैंक के डा.आशीष व उनकी समस्त टीम को धन्यवाद दिया। शिविर में रोटरी भिवाड़ी के चार्टर अध्यक्ष आर सी जैन, रोटरी शक्ति की पूर्व अध्यक्षा ममता अग्रवाल,सीमा जालान,निशि पंडित, इरा गुप्ता, सचिव सरिता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मीता सरावगी , शालिनी,रितिभा नाहटा,आशा अग्रवाल, मिनाक्षी सोनी,मनी मित्तल, कविता चावला,विभा बंसल व मीना मोर उपस्थिति थीं।