♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसानों को मुआवजा देने की मांग

 

Bhiwadi. मानसून की विदाई के दौरान शुरू हुई तेज बारिश से जहां सड़कों पर सैलाब उमड़ रहा है, वहीं खेत-खलिहानों में पानी भरने से किसानों की बाजरे समेत अन्य फसल खराब हो गई है। लगातार चार दिन से हो रही बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा और रविवार को भी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं भारी बारिश के कारण फसल पानी में तैर रही है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और फसल खराबे से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

भिवाड़ी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण एक गांव में खेत में भरे पानी में डूबी हुई बाजरे की फसल।

भाजपा किसान मोर्चा अलवर उत्तर ने बारिश से खराब हुई फसलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुआवजा देने की मांग की है। मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने तिजारा, किशनगढ़बॉस, मुंडावर, बहरोड़ व बानसूर में बाजरा, कपास, प्याज व अन्य सब्जियां भारी बारिश की वजह से खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा होने के बावजूद बीमा कंपनियां टोल फ्री नम्बर नहीं उठा रहे हैं जबकि सरकारी विभागों के अधिकारी अवकाश की वजह से किसानों का दर्द नहीं सुन रहे हैं। यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में अवगत करवाया है कि फसल खराब होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, इसलिए बीमा कंपनियों को मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया जाए। साथ ही राज्य सरकार सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करे।

 

रविवार और सोमवार को भी होगी बारिश

मौसम विभाग की ओर से रविवार के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। यह अलग बात है कि भिवाड़ी सहित दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों तक तेज और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना रविवार को नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने का पूर्वानुमान है। इन दोनों दिनों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है।

भिवाड़ी में एक्यूआई सौ से नीचे

उधर, लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी बारिश के चलते भिवाड़ी समेत दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हो गई है। वायु प्रदूषण पूरी तरह से काबू में है और भिवाड़ी का एक्यूआई 71 दर्ज किया गया। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 50 के आसपास आ गया है।

# CM Ashok Gahlot # Rajasthan Govt.

# BJP Kisan Morcha Alwar North

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129