Anti corrouption Bureau की बड़ी कार्रवाई, अलवर जिले के थानागाजी विधायक के दो बेटों सहित चार को पकड़ा
एसीबी की स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में की कार्रवाई
Jaipur. ACB की स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट ने पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांति मीणा के दो बेटों, स्थानीय महिला प्रधान के बेटे और राजगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यहां बता दें कि एसीबी के शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी जयप्रताप सिंह ने परिवादी से 20 हजार रुपए वसूल कर लिए थे।
बकाया बिल पास करने की एवज में मांगे थे 9 लाख रुपए
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने मुताबिक परिवादी ने बताया कि पंचायत समिति राजगढ़ क्षेत्र में उसकी फर्म के ट्यूबवेल खुदाई कार्य के पेंडिंग चल रहे 14 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में मध्यस्थ लोकेश मीणा व जयप्रताप सिंह द्वारा विकास अधिकारी नेतराम के नाम पर उससे बतौर कमीशन 9 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। सोनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी जयपुर के डीआईजी सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर रिश्वतखोरों को पकड़ने का टास्क दिया। इसके बाद एसीबी के डीएसपी परमेश्वर लाल एवं अन्य टीमों ने जाल बिछाकर देर रात जयपुर और अलवर में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को एसीबी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
एक भाई के कहने पर दूसरे ने ली रिश्वत
सरकार को समर्थन दे रहे थानागाजी के निर्दलीय विधायक कांतिलाल के बेटे लोकेश मीणा के कहने पर दूसरे बेटे कृष्णकांत ने जयपुर में परिवादी से 5 लाख रुपए की रिश्वत ली। तभी एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कृष्णकांत को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद रिश्वतखोरी के इसे पूरे प्रकरण में अलवर में अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए एसीबी ने विधायक के बेटे लोकेश मीणा, स्थानीय महिला प्रधान के बेटे जयप्रताप सिंह राठौड़ और बीडीओ नेतराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चारों आरोपियों को एसीबी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही एसीबी की अन्य टीमों द्वारा आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।