
अलवर जिले में जमीन उपलब्ध होने पर फूड पार्क का निर्माण कराएगी सरकार
–
Jaipur. कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि अलवर जिले में सर्वे करवाकर जमीन उपलब्ध होने पर फूड पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि रीको द्वारा अलवर में एग्रो फूड पार्क पहले से संचालित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में फूड पार्क का निर्माण करवाया जाएगा तथा 21 जिलों में फूड पार्क बनाने की घोषणा हो चुकी है।
इससे पहले मीणा ने विधायक साफिया जुबेर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि अलवर जिले में रीको द्वारा वर्ष 2006-07 से मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में एग्रो फूड पार्क संचालित है। उन्होंने बताया कि बजट वर्ष 2021-22 में कृषि जिन्सों एवं उनके प्रोसेस्ड उत्पादों के व्यवसाय व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आगामी तीन वर्षों में प्रत्येक जिले में चरणबद्ध रूप से मिनी फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि अलवर जिले में मिनी फूड पार्क का संचालन राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों पर निर्भर करेगा।