भिवाड़ी में जलभराव से सड़कों पर लगा लंबा जाम, बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
NCR Times Bhiwadi. मानसून की विदाई के दौरान हुई तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भिवाड़ी Bhiwadi सहित दिल्ली-एनसीआर Delhi NCR में मानसून की सक्रियता के चलते इतनी तेज बारिश हुई है कि लोगों की हालत खराब है और जहां नजर जाती है, वहां जलभराव ही नजर आ रहा है। सड़कों पर 24 घंटे के बाद भी पानी निकासी नहीं हो सकी है। गत बुधवार को रिमझिम शुरू हुई बारिश गुरुवार व शुक्रवार को मूसलाधार जारी रही, जिससे करोड़ों लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भिवाड़ी सहित दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीबादा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के शहरों की तकरीबन सभी सड़कों पर जलभराव है। इसके चलते शुक्रवार सुबह से ही वाहनों की रफ्तार धीमी है और सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है।
ज्यादातर सड़कों पर भरा पानी
मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिनभर के बाद रात को फिर शुरू हुई बारिश शुक्रवार को शाम तक जारी रही। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत पेश आ रही है।
नाला बन गई सड़कें, नालों का पानी भी सड़कों पर
जल जराव के कारण भिवाड़ी के थड़ा मोड़ से ततारपुर, अलवर वाईपास, भिवाड़ी मोड़, समतल चौक सहित कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति शुक्रवार सुबह से ही बन गई थी। थड़ा मोड़ पर जाम से निजात दिलाने व आवागमन सुगम बनाने के लिए मटिला चौकी से पुलिस बल तैनात रहा लेकिन इसके बावजूद काफी लंबा जाम लगा रहा। भिवाड़ी के रिलेक्सो चौक, बस स्टैंड, गाड़पुर मोड़, खोरी बैरियर, अलवर बाईपास व कर्णकुंज मार्ग सहित कई इलाकों में नाले का पानी भर गया है। आलम यह है कि कई जगहों पर सड़कें तक नालों में तब्दील हो गई हैं।
उधर पड़ोसी धारुहेड़ा कस्बे में भी पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव हो रहा है। जलभराव के कारण हाईवे पर हालात बदतर हालात बने हुए हैं। बृहस्पतिवार को भी हाईवे पर जलभराव के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। रातभर बारिश होने से जलभराव की स्थिति और भी विकट हो गया है। शुक्रवार तड़के से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम के कारण भिवाड़ी होकर पंजाब जाती बस। Pics By NCR Times