उद्यमियों ने किया आयकर आयुक्त एसआर मीणा का स्वागत, बीएमए में आने का दिया निमंत्रण
Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( बीएमए) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आयकर कार्यालय में आयकर आयुक्त एस.आर. मीणा ( Income Tax S R Meena) का स्वागत किया। आयकर आयुक्त एसआर मीणा शुक्रवार को भिवाड़ी आयकर कार्यालय में आए थे, जहां बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, मानद् सचिव चौधरी जसबीर सिंह, संयुक्त सचिव जी.एल. स्वामी व संयुक्त कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने आयकर आयुक्त एसआर मीणा से आयकर से संबंधित मामलों पर चर्चा की और बीएमएम सभागार में आने का आग्रह किया गया। आयकर आयुक्त ने प्रतिनिधिमण्डल आश्वस्त किया कि वह जल्द से जल्द बीएमए सभागार में आएंगे और भिवाड़ी के उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगे।