♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भिवाड़ी में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर पानी भरने से लोगों का आवागमन हुआ मुश्किल

Bhiwadi. औद्योगिक नगरी भिवाड़ी Industrial City Bhiwadi में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तेज बारिश व नालों की सफाई नहीं होने के कारण सड़कों पर सैलाब बहता हुआ दिखाई दिया। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जबकि स्कूली बच्चे भीगते हुए घर गए। बारिश के चलते जहां उमस व गर्मी से राहत मिली है, वहीं सरसों की फसल के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।

बारिश से जलमग्न हुई सड़कें

  कस्बे में बुधवार को शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा तथा दिनभर रुक-रुककर तेज बारिश का दौर चलता रहा। नालों की सफाई नहीं होने व कारख़ानों से पानी छोड़ने के कारण सड़कों पर सैलाब दिखाई दिया। इससे भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाना परिसर में बने आवासीय क्वार्टर के बाहर व कोर्ट परिसर में भी पानी भर गया। पार्श्वनाथ मॉल के पास से सीईटीपी में आने वाले पानी का चैम्बर बंद होने से बारिश व फैक्ट्रियों का पानी नाले में जाने के बजाय सड़कों पर भरने लगा और पुलिस थाने के अंदर व कोर्ट परिसर में चला गया। इसके अलावा पार्श्वनाथ माल से समतल जोन वाले रास्ते पर लबालब पानी भरने से कई वाहन इसमें फंस गए। कई जगहों पर पानी भरने की वजह से सड़क दिखाई नहीं दे रही थी।
भिवाड़ी के पार्श्वनाथ मॉल के पास बारिश से जलमग्न हुई सड़क।
इसके अलावा समतल चौक, रिलेक्सो चौक, हरचंदपुर, भिवाड़ी मोड़ , सेंट्रल मार्केट , भिवाड़ी मोड़, बस स्टैंड, करण कुंज रोड, अलवर बायपास और खोरी बैरियर जलमग्न हो चुके हैं। बारिश के चलते सड़कों पर कई दुपहिया वाहन पानी मे बंद हो गए, जिन्हें धक्का देकर बाहर निकाला गया। मानसून की विदाई के दौरान हुई बारिष ने रीको व नगर परिषद के नाले साफ करवाने के दावों की पोल खोल दिया है। अगर नालों की सफाई हुई होती तो जलभराव की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129