मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से छाई शोक की लहर, सोशल मीडिया पर शोक जता रहे लोग
NCR Times Bhiwadi. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बुधवार को पर फानी दुनिया को अलविदा कह गए। श्रीवास्तव पिछले 40 दिन से कार्डियक अरेस्ट आने के बाद से दिल्ली स्थित एम्स में वेंटिलेटर पर थे और यहां उनका इलाज चल रहा था। राजू मूल रूप से कानपुर के रहने वाले थे और गजोधर के किरदार से देश दुनिया में छा गए। राजू श्रीवास्तव के निधन की जानकारी मिलते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर छा गई तथा सोशल मीडिया पर श्ररद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार व कॉमेडियन शेखर सुमन सहित बॉलीवुड जगत के कलाकारों ने शोक जताया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
शेखर सुमन ने दूसरा ट्वीट कर लिखा, राजू एक जिंदादिल सबसे मजेदार आदमी थे। हम सब उन्हें हमेशा याद करेंगे। मुझे कई शो में उन्हें जज करने का सौभाग्य और सम्मान मिला था, जिसमें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” का नाम भी शामिल है, इस शो ने उन्हें अकल्पनीय ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वह अद्वितीय थे। फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि जिंदगी भर बहुत हंसाया राजू भाई तुमने। भगवान से प्रार्थना है, सदगति मिले।
रियल लाईफ में जिंदादिल इंसान थे राजू
राजू श्रीवास्तव पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में बिंदास थे। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अपने प्यार को पाने के लिए राजू ने 12 सालों तक पापड़ बेले थे, तब जाकर उन्हें अपनी मंजिल मिली।