भिवाड़ी में किराने की दुकान का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए ले गया चोर
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
NCR Times Bhiwadi. भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर स्थित किराने की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर ढाई लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया। हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक युवक दुकान के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। भिवाड़ी एसएचओ करणी सिंह ने बताया कि कृष औरा सोसायटी निवासी संजय गर्ग पुत्र कृषण गर्ग ने मामला दर्ज करवाया कि अलवर बाइपास मार्बल मार्केट के न्यू गर्ग किराना स्टोर के नाम से उसकी दुकान है। गत सोमवार की रात को क़रीब साढ़े नौ वह अपनी दुकान बंद करके घर आ गया था। मंगलवार सुबह क़रीब 8 बजे उसका कर्मचारी दुकान खोलने के लिए आया तो उसने देखा कि दुकान के बाहर रखे हुये दोनो तख्त शटर के आगे सीधे खडे हुये थे। उसने तख्त हटाकर देखा तो शटर के ताले टूटे हुये थे व शटर खुली हुई थी। इसके बाद दुकान के अंदर देखा तो गल्ले का ताला टूटा हुआ था व काउंटर पर रेजगारी रखी हुई थी। संजय गर्ग ने बताया कि गल्ले में रखे हुए क़रीब ढाई लाख रुपए चोर लेकर गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर भिवाड़ी थाना पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।