
CBSE ने 10वीं व 12वीं के सैंपल पेपर किए जारी, बदले हुए पैटर्न पर हुए तैयार
NCR Times Education Desk. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए बदले हुए पैटर्न के आधार पर सैंपल जारी कर दिए हैं। इनमें परीक्षा के पैटर्न और मार्किंग स्कीम आदि के बारे में जानकारी दी गई है। परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सैंपल पेपर को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र अपनी तैयारी के लिए इन्हें बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी (CBSE Board 10th 12th Exam 2022). हालांकि इस साल बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा पहले की तरह एक ही टर्म में होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam) ने स्टूडेंट्स की परीक्षा संबंधी तैयारी को बेहतर करने के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं (CBSE Board Sample Paper 2023)। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा के सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं। उसके साथ ही उन्हें मार्किंग स्कीम भी देखने की सलाह दी जाती है।
CBSE बोर्ड सैंपल पेपर कैसे चेक करें?
सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर के जरिए स्टूडेंट्स परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं (CBSE Board Sample Paper 2023). नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आप कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
1. CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं।
2- होम स्क्रीन पर ‘वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर’ लिंक पर क्लिक करें।
3- वहां आपको विषयों की सूची दिखाई देगी. सैंपल पेपर देखने के लिए अपनी पसंद के किसी भी विषय पर क्लिक कर सकते हैं।
अप्रैल में जारी हुआ था बोर्ड सिलेबस
इस साल से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दो टर्म में नहीं होंगी। इसके लिए सिलेबस भी अप्रैल में जारी कर दिया गया था। सीबीएसई ने कोविड महामारी के दौरान सिलेबस को दो टर्म में बांट दिया था. सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2022 नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई थी और टर्म 2 परीक्षा अप्रैल-मई, 2022 में आयोजित हुई थी। तब रिजल्ट जारी करने के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली का पालन किया गया था।