श्री सीमेंट लिमिटेड ने महेशरा में किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 289 नेत्र रोगियों की जांच, 15 रोगियों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
NCR Times Bhiwadi. श्री सीमेंट लिमिटेड की ओर से सोमवार को सामाजिक सरोकारों के तहत निकटवर्ती गांव महेशरा में निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उदघाटन श्री सीमेंट लिमिटेड के अतिरिक्त महाप्रबंधक डी के यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री सीमेंट की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है तथा ग्रामीण विकास के अन्य कार्य करवाए जाते हैं। शिविर में जगदंबा नेत्र चिकित्सालय भिवाड़ी की मेडिकल टीम ने 289 नेत्र रोगियों की जांच कर 15 रोगियों को मोतियाबिंद के उपचार एवं ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। इसके अलावा 113 रोगियों को दृष्टिदोष अनुसार चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत महेशरा के सरपंच प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने श्री सीमेंट की तारीफ की एवं प्रबंधन को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड की ओर से महेशरा गांव में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आंखों की जांच करवाते मरीज।
।