रोटरी शक्ति ने शाहरोद के सरकारी स्कूल में रोपे 50 पौधे
NCR Times Bhiwadi. रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति ने सोमवार को साहरोद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। क्लब की सदस्यों ने स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ मिलकर 50 छायादार पौधे लगाए। क्लब अध्यक्ष ऋतु भालोटिया ने विद्यार्थियों को हरियाली का महत्व बताते हुए ज़्यादा से ज़्यादा पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से हमें ताजी व शुद्ध हवा मिलती है तथा पर्यावरण स्वच्छ रहता है। इस दौरान स्कूल स्टाफ ने पौधों की देखरेख का संकल्प लिया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी की अध्यक्षा रितू भालोटिया, कोषाध्यक्ष मीता सरावगी, पूर्व अध्यक्षा सीमा जालान, कविता चावला,आशा अग्रवाल के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य अराधना के साथ समस्त शिक्षक मौजूद थे।