भिवाड़ी की सामदे एरोमेटिक को मिला राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कार
प्रदेश की 29 इकाइयों में पुरस्कार हासिल करने वाली भिवाड़ी की एकमात्र इकाई
NCR Times Business Desk. राज्य से होने वाले निर्यात का संवर्धन करने और निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए 29 श्रेष्ठ निर्यातकों को राजस्थान सरकार की ओर से निर्यात प्रोत्साहन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। इनमें केमिकल, फार्मा एण्ड अलाइड प्रॉडक्ट्स की श्रेणी में सामदे एरोमेटिक प्रा० लि०, भिवाड़ी को निर्यात पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने जयपुर में एमएसएमई दिवस पर हुए भव्य कार्यक्रम में यह पुरस्कार कंपनी के निदेशक विनीत गोयल और सीईओ डॉ नितिन रस्तोगी को प्रदान किया। सामदे एरोमेटिक भिवाड़ी की एक मात्र औद्योगिक इकाई है, जिसे निर्यात पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इससे ना सिर्फ सामदे एरोमेटिक बल्कि भिवाड़ी का नाम औद्योगिक जगत में रोशन हुआ है। कंपनी के सीईओ डॉ नितिन रस्तोगी ने बताया कि उनकी कंपनी शत-प्रतिशत निर्यातोन्मुख इकाई है और मुख्यतः पिपरमिंट का तेल व मेंथोल की उत्पादक है तथा विश्व के कई देशों को निर्यात करती है। कार्यक्रम में राजस्थान एमएसएमई नीति-2022 की घोषणा हुई एवं इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए शेष रहे 14 हज़ार करोड़ के निवेश समझौतों का भी आदान प्रदान हुआ। इस अवसर पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी, अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष रफ़ीक ख़ान, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल चेयरमैन राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वीणु गुप्ता, रीको चेयरमैन कुलदीप रांका, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, रीको प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते, उद्योग आयुक्त महेंद्र कुमार पारख सहित अनेक औद्योगिक संगठनों और संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।